कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस व दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बनसुकली चौराहे पर स्थित बीज भंडार की दुकान पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है , पुलिस व दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी समीर वारसी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बनसुकली चौराहे पर स्थित विजय पटेल की बीज भंडार दुकान पर शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। जब यह घटना घटी तो दुकान खोली थी विजय पटेल व अन्य साथियों ने आग लगने के बाद उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग विकराल रूप ले चुकी थी मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस व दमकल कर्मियों को दी,सूचना लगते ही दमकल कर्मियों के साथ पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है l।घटना में दुकान में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया हालांकि पुलिस ने मामले पर आगजनी की घटना दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Advertisements
Advertisements