शेर ने किया गाय का शिकार

शेर ने किया गाय का शिकार
घुनघुटी क्षेत्र मे फिर मूंवमेंट, 2-3 दिन से सुनाई दे रही दहाड़
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। तहसील क्षेत्र के घुनघुटी के पास बाघ ने एक गाय का शिकार किया है। यह घटना गांव से महज 1 किलोमीटर दूर बलबई बीट मे स्थित पहाड़ी पर हुई है। बताया गया है कि 2 अगस्त की सुबह 11 बजे टाईगर ने गाय पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृत गाय बलबई निवासी नरेश नायक की है। बीटगार्ड नंदपाल चौधरी का कहना है कि पिछले 2-3 दिनों से बलबई बीट के आसपास शेर की दहाड़ सुनाई दे रही थी। जानकारों का मानना है कि बाघ अपने शिकार से ज्यादा दूर नहीं है। यदि वह कहीं गया भी होगा, तो फिर लौट कर जरूर आयेगा। उल्लेखनीय है कि सामान्य वन मण्डल का घुनघुटी परिक्षेत्र लंबे समय से टाईगर जोन बना हुआ है। इलाके मे उसके भोजन के रूप मे चीतल-हिरन आदि की बहुतायत भी इसका बड़ा कारण है। हलांकि घनी आबादी, नेशनल हाईवे और रेल लाईन के नजदीक होने के कारण यह क्षेत्र वन्यजीवों के लिये सुरक्षित नहीं है। बीते दिनो ही हाईवे पर एक-एक कर शेर के शावक, तेंदुआ और चीतल की अज्ञात वाहन की चपेट की मौत हो गई थी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *