शुरू हुआ सीटी स्केन मशीन का संचालन

शुरू हुआ सीटी स्केन मशीन का संचालन
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया उद्घाटन, कोराना से बचाव मे मिलेगी मदद
बांधवभूमि, उमरिया
शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय मे अत्याधुनिक सीटी मशीन का उद्घाटन किया। फिलिप्स कम्पनी की इस मशीन द्वारा विशेषकर कोरोना संक्रमण से फेफड़ों मे होने नुकसान की जांच मे मदद मिलेगी। इसका संचालन आऊट सोर्स कम्पनी श्री जी हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक सेण्टर द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, सीएमएचओ डॉ.आरके मेहरा, धनुषधारी सिंह, शंभूलाल खट्टर, राकेश शर्मा, राजेंद्र कोल, नीरज चंदानी, आशुतोष मिश्रा, संतोष सिंह, राजेंद्र सिंह सहित गणमान्य नागरिक, डॉक्टर तथा अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोहित सिंह ने किया।
जल्द जांच, तत्काल इलाज
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि बीते वर्ष कोविड महामारी के प्रकोप ने कई लोगों की जान ले ली थी। इसका मुख्य कारण समय पर संक्रमण की जांच नहीं होना था। इतना ही नहीं मरीजों को सीटी स्केन के लिये कटनी-जबलपुर जाना पड़ता था। जिससे उनका समय और काफी पैसा बर्बाद हुआ। इसे ध्यान मे रखते हुए शासन द्वारा कोविड की तीसरी लहर के पहले ही जिले मे सीटी स्कीन मशीन की व्यवस्था कर दी है। इससे अब नकेवल बेहद रियायती दरों मे संक्रमितों की जांच होगी बल्कि जल्दी ही मर्ज का इलाज भी शुरू हो जायेगा।
तत्काल करायें वैक्सीनेशन
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन अत्यंत जरूरी है। लोग आवश्यक रूप से टीके लगवायें ताकि नगर, जिला एवं प्रदेश सुरक्षित रह सके। सांथ ही शासन द्वारा जारी कोविड नियमों का पालन करें। घर से निकलतें समय मास्क का उपयोग करें एवं हाथों को बार-बार सेनेटाईजर करते रहें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों मे जानें से बचें।
लोगों का जीवन महत्वपूर्ण: शिवनारायण
उद्घाटन अवसर पर विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि कोरोना से नागरिकों का जीवन सुरक्षित रहे इसके लिये शासन ने कई कदम उठाये हैं। जिला चिकित्सालय मे सीटी स्केन तथा ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा इसी का हिस्सा है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते आंकड़ों को देखते जिले मे प्रत्येक सुविधा का होना जरूरी है। इससे महामारी से लड़ कर जीतना आसान हो जायेगा।
आयुष्मान एवं बीपीएल की निशुल्क जांच
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरके मेहरा ने बताया कि सीटी स्कैन जांच की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। साथ ही इसकी रिर्पोर्ट मात्र 2 घंटे मे मिल जायेगी। जबकि आकस्मिक मरीजो को मात्र आधे घण्टे मे ही जांच रिपोर्ट देने की व्यवस्था की गई है। डॉ. मेहरा ने बताया कि आयुष्मान एवं बीपीएल कार्ड धारकों का सीटी स्कैन निशुल्क किया जाएगा। लेकिन सामान्य वर्ग के लोगों को इसके लिये 693 रूपये देने होंगे।
रेडियेशन का खतरा कम
इस मौके पर श्री जी हेल्थ केयर एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर के एमडी प्रणव प्रताप सिंह ने बताया कि अस्पताल मे स्थापित सीटी स्केन मशीन बेहद आधुनिक है। इसमे अन्य खासियतों के अलावा अन्य मशीनो की तुलना मे रेडियेशन का खतरा 30 प्रतिशत तक कम रहता है। सीटी स्कैन मशीन का संचालन सीनियर टेक्नीशियन विष्णु द्विवेदी शहडोल तथा जूनियर टेक्नीशियन राकेश परवारी नागपुर द्वारा किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *