शुरूआत नहीं निरंतरता महत्वपूर्ण

विधायक ने किया अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
किसी भी कार्य की शुरूआत से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण उसकी निरंतरता होती है। इसमे कई तरह की चुनौतियां और समस्यायें पेश आती हैं। मुझे प्रसन्नता है कि पैराडाईज क्लब ने 25 वर्षो से अपना आयोजन अनवरत रखा है। उक्त आशय के उद्गार बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने रविवार को स्थानीय खेल स्टेडियम मे अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने कहा कि इस विशाल प्रतियोगता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता रहा है। जिसमे बड़ी-बड़ी टीमें और ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। अपनी भव्यता के कारण यह आयोजन नकेवल उमरिया, मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश मे मशहूर हो चुका है। इसके लिये क्लब के पदाधिकारी और जिले की खेलप्रेमी जनता बधाई की पात्र हैं।
विधायक श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान मे खेल मनोरंजन के सांथ खेल आजीविका का साधन भी बन गया है। इसे ध्यान मे रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया के माध्यम से प्रतिभाओं को निखारनें का अवसर दिया जा रहा है।
जिले के लिये गौरव की बात: कलेक्टर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि इस छोटी सी जगह पर खेल के बड़े आयोजन होना जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इससे जहां शरीर स्वास्थ्य रहता है वही मानसिक एकाग्रता मजबूत होती है। मनोयोग के सांथ किये गये प्रयासों से सफलता मिलना निश्चित है। इस मौके पर कलेक्टर ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए प्रतियोगिता मे शामिल टीमो और उनके खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन के लिये शुभकानायें प्रेषित कीं। समारोह मे पैराडाइज क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा, संग्राम सिंह, श्याम बगडिय़ा, शंभू दयाल शर्मा, राकेश राउत, अजय सिंह, बीडी अग्रवाल, मान सिंह, नीरज चंदानी, दिनेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कलेक्टर, विधायक ने आजमाये हांथ
संबोधन के पश्चात विधायक शिवनारायण सिंह एवं कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी ने उद्घाटन मैच खेल रहीं नागपुर एवं छत्तीसगढ़ टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरांत विधायक व कलेक्टर द्वारा बैटिंग एवं बॉलिंग मे अपने हांथ भी आजमाये। इस अवसर पर अपने उद्बोधन मे पैराडाइज क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता 13 दिन चलेगी। जिसमे कई नामी-गिरामी टीमे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। पहले दिन नागपुर एवं छत्तीसगढ़ की टीम के मध्य 30-30 ओवर का मैच खेला जायेगा। शेष मैच 40 ओवर के होंगे।
नागपुर ने जीता उद्घाटन मैच
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच नागपुर की टीम ने जीत लिया है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नागपुर की टीम ने 30 ओवर मे 269 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमे अीम के ओपनर बल्लेबाज सौरभ ने 121 रनों का योगदान दिया। वही जगदीप बवेजा ने शानदार 69 रनों की पारी खेली। टोटल मे सिद्धेश ने 44 और अपूर्व द्विवेदी ने 20 रनो का योगदान दिया। जवाब मे 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ एकादश 20.3 ओवर्स मे महज 60 रन बना करऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नागपुर की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले सौरभ को दिया गया। जिन्हे 1100 रूपये नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। मैच के अंपायर संंदीप बक्श कटनी एवं सिकंदर खान उमरिया रहे। स्कोरर की भूमिका आशू मंसूरी ने निभाई। कमेंट्री बृजेश शर्मा, अरुण गुप्ता एवं दीपम दर्दवंशी ने की।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *