कलेक्टर ने किया पौनांग तालाब का निरीक्षण
शहडोल/ सोनू खान। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज जिला मुख्यालय में स्थित पौनांग तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि पौनांग तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि पौनांग तालाब के चारों ओर बाउण्ड्रीवाल कराना सुनिश्चित करें साथ ही तालाबों का बेहतर ढंग से साफ.-सफाई कराएं तथा कलरफुल लाइटिंग की भी व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने तालाबों के पास स्थिति मंदिरों की रंगाई-पुताई कराकर आकर्षक लुक देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देशित किया कि तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य कर उनका सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराएं। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, सीएमओ अमित तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
मतदान दल का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न
शहडोल। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के मददेनजर जिले में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन के लिए मतदाल दल का गठन का प्रथम रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, डीआईओ एनआईसी विवेक महावर, निर्वाचन पर्यवेक्षक एमएल रैकवार, निर्वाचन कम्प्यूटर प्रभारी संजय खरे सहित निर्वाचन कार्य से जुडे अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।