शहडोल /सोनू खान। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने गत दिवस संवेदना अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि, शहडोल संभाग के करकेली, मानपुर, राजेन्द्रग्राम, ब्यौहारी एवं आकाशकोट क्षेत्र में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए निरंतर प्रयास किये जाएं। कमिश्नर ने संबंधित क्षेत्रों के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि, मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी नही होने की स्थिति मंे उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी।
कमिश्नर ने कहा है कि, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग,ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं और आॅगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा दी जा रही सेवाओं को बेहतर और परिणाममूलक बनाएं। कमिश्नर ने कहा है कि, ग्रामीण क्षेत्रो के लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होना चाहिए वहीं आॅगनवाड़ी केन्द्रांे के माध्यम से पूरक पोषण आहार और संदर्भ सेवाएं मुहैया होनी चाहिए। कमिश्नर ने मानपुर क्षेत्र में मातृ एवं शिशृ मृत्यु दर अधिक होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी मानपुर एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मानपुर को कड़ी फटकार लगाते हुए स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए।
Advertisements
Advertisements