बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। दिव्यांग जनो को पात्रतानुसार कृत्रिम अंग एवं विभिन्न सहायक उपकरण प्रदाय संबंधी योजना के तहत गत दिवस जनपद पंचायत प्रांगण मे शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 130 दिव्यांगों की जांच की गई। कार्यक्रम मे नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला प्रधान, पार्षद अंजू पटेल, एलिम्को दल जबलपुर से डॉ. बृजेश शुक्ला पीएण्डओ, डॉ. प्रानीष मिश्रा ऑडियोलॉजिस्ट, डॉ. राजन पांडेय पीएन्डओ एजेंसी, भानुप्रताप सहित जिला मेडिकल बोर्ड एवं जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र की टीम उपस्थित थी।
शिविर मे 130 दिव्यांगों की जांच
Advertisements
Advertisements