बांधवभूमि, उमरिया
युवा टीम द्वारा गत दिवस जिले की ग्राम पंचायत पठारी नौरोजाबाद मे स्थानीय सरपंच के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय ग्रामीणो और युवा टीम के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान कुल 20 यूनिट रक्तदान किया गया। जबकि 3 रक्तदाता कम वजन एवं हीमोग्लोबिन की समस्या के कारण रक्तदान नहीं कर सके। सरपंच गोविंद गौतम ने बताया कि शिविर की तैयारी पूर्व से ही की गई थी, जिसे लेकर लोगों मे भारी उत्साह था। कार्यक्रम मे सरपंच गोविंद गौतम के पुत्र एवं पुत्री ने भी रक्तदान किया। युवा टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि रक्तदान जीवन मे अत्यंत महत्वपूर्ण है, यह कई घायलों व मरीजों का जीवन बचा सकता है। शिविर मे स्वास्थ विभाग से वीरेंद्र शर्मा प्रभारी ब्लड बैंक, अजय सिंह मरावी, सुरेश केवट, सरपंच गोविंद गौतम, हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, माया सिंह, राहुल सिंह, नरेश प्रजापति, सागर गौतम, सौम्या गौतम, समित अग्रवाल, राजकुमार शुक्ला, राकेश चौधरी, धीरज बर्मन, रामगरीब कोल, नवीन पांडेय, दुपेंद्र राहंगडाले, कालिका बर्मन, योगेश पांडेय तथा बड़ी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
शिविर मे युवाओं ने किया रक्तदान
Advertisements
Advertisements