शिविर में लोगों को दी कानून की जानकारी

शहडोल/सोनू खान। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला अपर सत्र न्यायाधीश श्री अनूप कुमार त्रिपाठी अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर  का आयोजन रविवार को ग्राम गोपालपुर तहसील जयसिंहनगर जिला शहडोल में किया गया।
    शिविर में श्री त्रिपाठी ने लोगो को  ’नालसा की बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण योजना’ के बारे में  जागरूक किया। शिविर में तहसील विधिक सेवा समिति जयसिंहनगर के अध्यक्ष जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री अनिल साहू एवं व्यवहार न्यायाधीश श्री जय पाटीदार द्वारा नालसा की अन्य योजना के बारे में जानकारी देते कहा कि गरीबी से तात्पर्य न केवल आय संबंधी समस्या से है, अपितु इसके अंतर्गत स्वास्थ्य, आवास, आहार, रोजगार, पेंशन, शिक्षा, सफाई, जल एवं मौलिक सेवाओं इत्यादि जैसी समस्याएं भी सम्मिलित हैं।उन्होंने प्रवासी मजदूरों के हितार्थ शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।शिविर में शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु जागरूक रहना, फौती नामांतरण, सीमांकन, खसरा-नक्शा, पट्टा, किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित 06 व्यक्तियों को ऋण पुस्तिका, 08 लोगों को फौती नामांतरण के बाद सुधार खसरा, 06  व्यक्तियों को आबादी भूमि का पट्टा, प्राकृतिक आपदा (त्ठब् 6.4) के तहत 01 व्यक्ति को देकर लाभान्वित किया गया।  सामाजिक एवं निःशक्त कल्याण विभाग एवं मत्स्य विभाग के उपसंचालक एस.एस. परिहार द्वारा मत्स्य पालन संबंधी की जानकारी दी एवं श्री तकसीम द्वारा 04 निःशक्त जनों को बैसाखी का वितरण किया गया तथा कन्याओ को लाडली लक्ष्मी योजना से संबंधित प्रथम किश्त का चेक भी प्रदान किया गया।
निर्वाचन आयोग के डिप्टी कमिश्नर ने किया वर्चुअल संवाद
शहडोल । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मद्देनजर मतदाता रोल प्रेक्षक की भूमिका के बारे में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज भारत निर्वाचन आयोग के डिप्टी कमिश्नर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल संवाद देश के सभी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा कमिश्नर्स से किया गया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता रोल प्रेक्षक का निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने संभाग के अंतर्गत शामिल सभी जिले वॉइज सतत मॉनिटरिंग किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि द्वारा जमा फॉर्म ऑनलाइन चेक कर कर उसमें जो भी कमियां हो, उनको वापस सुधार हेतु भेजा जाए। जिला अंतर्गत निर्वाचन सुपरवाइजर एईआरओ, एआरओ, आरओ द्वारा मतदाता के ऑनलाइन आवेदन का रैंडम परीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि कमजोर संवर्ग जो ऑनलाइन आवेदन नहीं दे पाते उनका आवेदन ऑनलाइन करने हेतु प्रोत्साहित करें तथा सभी गरुण ऐप एवं वोटर हेल्पलाइन एप भी अपने फोन में लोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को बीएलओ तक अनिवार्य रूप से पहुंचाया जाएं।
           उक्त वर्चुअल संवाद को कलेक्ट्रेट कार्यालय की एनआईसी कक्ष में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय ने देखा और सुना।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *