225 बंदियों का हुए स्वास्थ्य परीक्षण

225 बंदियों का हुए स्वास्थ्य परीक्षण
उमरिया। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया सनत कुमार कश्यप के मार्गदर्शन मे जिला जेल उमरिया मे बंदियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक सहायता का आयोजन किया गया। शिविर मे जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित चिकित्सा विशेषझों की टीम द्वारा जिला जेल मे निरूद्ध समस्त बंदियों का परीक्षण एव आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। जिला न्यायाधीश आरएस कनौजिया द्वारा बंदियों को विधिक सलाह एवं सहायता के संबंध मे जानकारी प्रदान की गई एवं प्री-वार्गेनिंग योजना के लाभ बताये गये। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिन बंदियों के प्रकरणों मे कोई अधिवक्ता नियुक्त नहीं था उसकी जानकारी प्राप्त कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया से अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने हेतु जेल अधीक्षक के माध्यम से आवेदन तैयार करवाये गये। शिविर मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश तिवारी, जिला न्यायाधीश आरएस कनौजिया, मुख्य न्यायिक मजि. आरपी अहिरवार, बीके प्रजापति सर्जन, आरपी द्विवेदी मेडीकल चिकित्सक, सीपी शाक्य मेडीकल चिकित्सक, मुकुल द्विवेदी, डीपी सिंह, केसी, सोनी अस्थि रोग विशेषज्ञ, पैरामेडीकल स्टॉफ, जेल अधीक्षक एमएस मरावी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। इस विशेष स्वास्थ्य परीक्षण में लगभग 225 बंदी लाभांवित हुये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *