शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान का समापन आज
मानपुर। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश त्रिपाठी द्वारा विगत 16 अगस्त से सवा लाख शिवलिंग निर्माण एवं महामृत्युंजय जाप पूजन का आयोजन बड़े ही विधि विधानपूर्वक किया जा रहा है। इस अनुष्ठान के दौरान छतरपुर से पधारे पं. अरविंद पाठक एवं आचार्य गणों द्वारा भगवत प्रसंगों का संगीतमय सत्संग भी किया जा रहा है। सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु इस आयोजन मे सहभागी हो कर पुण्यलाभ प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम का समापन आज 21 अगस्त को शिवार्चन, हवन पूजन और विशाल भंडारे के सांथ किया जायेगा। समस्त धर्मानुरागी नागरिकों से समापन मे सहभागी बनने का आग्रह किया गया है।
शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान का समापन आज
Advertisements
Advertisements