शिवराज सरकार ने रचा कीर्तिमान

शिवराज सरकार ने रचा कीर्तिमान
भाजपा ने बताई एक साल की उपलब्धियां, कमलनाथ पर लगाये आरोप
उमरिया। प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत एक वर्ष के दौरान कोरोना की विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश के गरीबों, किसानों और मजदूरों के कल्याण के भरसक प्रयास किए गये हैं। कमलनाथ सरकार जहां लोगों की छोटी-छोटी जरूरतों को पैसे न होने की बात कहकर टाल देती थी, वहीं शिवराज सरकार ने खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद किसानों और मजदूरों के खातों मे 1.18 लाख करोड़ की राशि डाली है। प्रदेश सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर सेवा का संस्कार, विकास की रफ्तार, अभिनंदन भाजपा सरकार थीम पर प्रदेश भर मे 22 से 25 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उक्त आशय की जानकारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव, जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे एवं बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा प्रेस काफ्रेन्स के दौरान दी गई। इस मौके पर श्री जाटव ने कहा कि सत्ता मे आते ही कमलनाथ सरकार ने वैचारिक आक्रमण शुरू कर दिए थे। वल्लभ भवन मे प्रत्येक माह की पहली तारीख को गाया जाने वाला वंदेमातरम गान बंद करवा दिया। श्रद्धा और आस्था के केंद्र मीसाबंदियों की सम्माननिधि को बंद कर दिया। कार्यक्रम मे भाजपा नेताओं ने शिवराज सरकार की योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इसे जनता की सच्ची हितैषी सरकार बताया। प्रेसवार्ता मे मिथिलेश पयासी, दिनेश त्रिपाठी, राकेश शर्मा, धनुषधारी सिंह, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *