शिवराज सरकार ने अधिमान्य पत्रकारों को घोषित किया फ्रंटलाइन वर्कर

भोपाल। मप्र सरकार ने सोमवार को प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि हमारे पत्रकार मित्र कोविड के खतरनाक काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने धर्म का निर्वाह कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को हमने फ्रटलाइन वर्कर घोषित करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर मोर्चे पर काम कर रही है। यही नहीं सरकार के साथ चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी कंधें-से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। साथ ही शासन-प्रशासन की कोविड गाइडलाइन को जनता तक पहुंचाने का काम मीडिया कर रहा है। इसको देखते हुए सरकार ने चिकित्साकर्मियो और पुलिसकर्मियो की तरह अब अधिमान्य पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गतदिनों सरकार को पत्र लिखकर मीडिया कर्मियो को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग की थी। वहीं भाजपा के नेता भी इस मांग पर जोर दे रहे थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *