शिक्षा से खुलते समृद्धि के द्वार

शिक्षा से खुलते समृद्धि के द्वार
मंत्री मीना सिंह ने घुनघुटी-शाहपुर मे छात्रावास और अतिरिक्त कक्षों का किया भूमिपूजन
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। शिक्षा से व्यक्तित्व मे निखार आता है। शिक्षित व्यक्ति ही अपने परिवार, समाज और देश को नई दिशा देकर उसे विकास की ओर अग्रसर कर सकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने पहले ही कार्यकाल से मध्यप्रदेश को संपूर्ण साक्षर बनाने के प्रयाय शुरू कर दिये गये थे। जगह – जगह स्कूल खोले गये, हाई स्कूलों का उन्नयन हुआ। बच्चों के लिये निशुल्क गणवेश, सायकल और मध्यान्ह भोजन के अलावा उच्च शिक्षा की व्यवस्था की गई। यह क्रम आज भी जारी है, इसका लाभ अब विद्यालयों से पढ़ कर निकल रहे मेधावी छात्रों के रूप मे दिखाई देने लगा। उक्त आशय के उद्गार शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस पाली जनपद के ग्राम घुनघुटी एवं शाहपुर मे छात्रावास एवं अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य के शिलान्याय अवसर पर व्यक्त किये।
13 करोड़ रूपये के निर्माण कार्य
इस अवसर पर मंत्री सुश्री मीना सिंह ने घुनघुटी मे 50 सीटर बालक छात्रावास एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 10 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की आधारशिला रखी। इसी तरह उनके द्वारा शाहपुर मे 50 सीटर बालक छात्रावास एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 6 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इन चारों निर्माण कार्यो पर लगभग 13 करोड़ रूपये की लागत आयेगी।
हर वर्ग के लिये बनाई योजनायें
शिलान्यास कार्यक्रमो को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग को कोई न कोई सौगात अवश्य दी है। इसका फायदा महिलाओं, युवक-युवतियों, किसानो, श्रमिकों व्यापारियों सहित प्रत्येक वर्ग को मिला है। पेसा कानून का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि इससे आदिवासी समाज को विकास के नये अवसर उपलब्ध होंगे।
ये भी रहे मौजूद
उक्त कार्यक्रमो मे सत्यनारायण शिवहरे, चंद्रदत्त शिवहरे, पवन मिश्रा, श्रीमती सिरतिया बाई, अमृतलाल, पीडी तिवारी, महेश शुक्ला, अर्जुन त्रिपाठी, महेन्द्र सिंह, अशोक नायक, अभय शिवहरे, अभय वर्मा, कन्हैया शुक्ला, लोकनाथ, आरडी यादव, रामसुशील मिश्रा, मोहनलाल, सरंपच शाहपुर राजकुमार बैगा, मनोज मिश्रा, पवन भारती, राकेश जायसवाल, रामेश्वर ठाकुर, मंगल बैगा, मालाचुआ सरपंच मोहनलाल बैगा, हथपुरा सरपंच कैलाश सिंह, पुरूषोत्तम सिंह, सुखसेन सिंह, नरवार सरपंच पवन बैगा, सियाराम सिंह, लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अभिषेक ठाकुर, एसडीओ श्री गुप्ता, सीईओ कुंवर कन्हाई सहित बड़ी संख्या मे विभागीय अमला एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *