शिक्षा के दौरान करें भविष्य की प्लानिंग

स्कूल चलें अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय मे कलेक्टर ने दिया छात्रों को मार्गदर्शन
बांधवभूमि, उमरिया
डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी, शासकीय सेवक, आईटी सेक्टर, इंटेलीजेंस सेक्टर, शिक्षा, व्यापार, स्व उद्यम, आर्मी, पुलिस, खेल आदि कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमे विद्यार्थी अपने कैरियर का निर्धारण कर सकते है। सभी को स्कूल शिक्षा के दौरान ही इस संबंध मे जानकारी प्राप्त कर भविष्य के लिये प्लानिंग करनी चाहिये। उक्त आशय के उद्गार कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने स्कूल चलें हम अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित शासकीय सज्जन उमावि मे आयोजित भविष्य से भेंट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि आज के समय आगे बढऩे के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी दिलचस्पी के अनुसार ही विषय का चयन करना चाहिये। लगन, एकाग्रता एवं ईमानदारी से मेहनत करने पर व्यक्ति को सफलता मिलना तय है। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि शासन द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न क्षेत्रों मे स्व उद्यम, कौशल उन्नयन के माध्यम से आगें बढऩे की व्यवस्था की गई है। इसके लिए विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग भी कराई जाती है।
छात्रों ने बताई अपनी इच्छा
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्रा मासिका श्रीवास्तव कक्षा 12 कला समूह ने कहा कि वह बीए एवं एमए आनर्स की शिक्षा पूरी कर प्रशासनिक सेवा मे जाना चाहती है। लक्ष्मी साहू गणित समूह ने आर्मी या प्रशासनिक क्षेत्र मे तथा सविता सिंह कक्षा 12वीं ने वन सेवा मे दिलचस्पी व्यक्त की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय प्रतिभा सिंह परिहार, पार्षद सविता सोधिंया, जय भारती साहू, शिक्षक अरविंद तिवारी, जितेंद्र सहित अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
सीएम के कार्यक्रम का प्रसारण
इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 जुलाई तक चलने वाले तीन दिवसीय स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ शाजापुर जिले के गुलाना सीएम राईज स्कूल से घंटी बजाकर किया। जिले मे मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव उदबोधन एवं प्रसारण देखा व सुना गया। कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय प्रतिभा सिंह परिहार, पार्षद सविता सोंधिया आदि ने स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
सचिव ने परखी शिक्षा की गुणवत्ता
स्कूल चले हम अभियान की मानीटरिंग एवं सहभागिता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग धनंजय सिंह भदौरिया ने जिले की मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम धमोखर मे संचालित माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंनें विद्यार्थियों से गणित विषय के गुणा, भाग, जोड़, घटाना, हिंदी शब्द लिखवा कर तथा पुस्तक वाचन के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर का परीक्षण किया। वहीं विद्यार्थियों द्वारा प्रश्नों के सही उत्तर देने पर उन्हे प्रोत्साहित किया तथा नियमित अध्ययन एवं स्वाध्याय के लिए भी प्रेरित भी किया। श्री भदौरिया ने स्कूल मे भविष्य से भेंट कार्यक्रम के दौरान बच्चों से संवाद कर मध्यान्ह भोजन, गणवेश, पाठय पुस्तकों के वितरण आदि के संबंध मे जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, डीपीसी सुमिता दत्ता, सीईओ मानपुर राजेंद्र शुक्ला, एपीसी तथा लायजनिंग आफीसर विनीत कुमार उपस्थित थे।
अनुपस्थित मिले 48 बच्चे
शासन के सचिव श्री भदौरिया ने मिडिल स्कूल धमोखर मे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया। उन्होने स्कूल मे मध्यान्ह भोजन मीनू डिस्लेप बोर्ड लगवाने, रसोईयों का वेतन भुगतान समय से करने, खाद्यान्न का समय पर उठाव करने, किचन की मरम्मत कराने तथा साफ -सफाई आदि के संबंध में निर्देश अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के समय प्राथमिक शाला मे दर्ज 65 मे से 42 बच्चे तथा माध्यमिक शाला मे दर्ज 90 मे से 65 बच्चे उपस्थित थे। श्री भदौरिया ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यामिक सीएम राइज विद्यालय मानपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताला, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ताला के बच्चों के सांथ शैक्षणिक संवाद किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *