बांधवभमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केंद्र मानपुर द्वारा शिक्षण अधिगम सामग्री, टीएलएम मेले का आयोजन स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे किया गया। इस अवसर पर ब्लाक के 12 जन शिक्षा केंद्रों से चयनित 108 शिक्षको ने शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी मे भाग लिया। कार्यक्रम मे दशरथ सिंह नायब तहसीलदार मानपुर, बीईओ श्रीमती पुन्नीबाई प्रजापति, एपीसी कुबेर शरण द्विवेदी, बीआरसीसी धनेन्द्र तिवारी, बीएसी अशोक गौतम, दादूराम सेन, किरण गुप्ता, सेवानिवृत शिक्षक नसीर अंसारी, जीए डाइट प्रतिनिधि माधव कटरे, वरिष्ठ पत्रकार रामाभिलाष त्रिपाठी, त्रिवेणी शरण द्विवेदी, आशुतोष त्रिपाठी, प्राचार्य एनके द्विवेदी, सीएसी ताला सुनील त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, मिथिलेश गौतम जन शिक्षक, गजाधर गुप्ता सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। इस दौरान स्थानीय विद्यालयों के छात्रों ने प्रदर्शनी मे टीएलएम का अवलोकन कर अपनी जिज्ञासाओं को दूर किया। मेले से भाषा, गणित और विज्ञान के कुल 9 शिक्षकों का चयन किया गया जो आज 14 मार्च 2022 को जिला स्तरीय टीएलएम मेले मे शामिल होंगे। इसी तरह जिला स्तर से चयनित शिक्षकों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले टीएलएम मे शिरकत का मौका मिलेगा। जनपद शिक्षा केंद्र स्तर पर आये प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये।
शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी मे शिक्षको ने लिया भाग
Advertisements
Advertisements
gnemar 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=0distdelen-po.Pes-TopBG-E-1sfdrar