यूनिफार्म धोने का फोटो किया शेयर, शिक्षक निलंबित
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के जयसिहंगर के एक शासकीय विद्यालय से शिक्षक की हैरान कर देने वाली तशवीर सामने आई है। जहाँ एक शिक्षक स्वछता का संदेश देने के लिए एक कक्षा पांचवी की आदिवासी छात्रा का कपड़ा उतरवाकर घण्टो निवस्त्र खड़ा रखा और मैले कपड़ो को धुलकर खुद को स्वछता मित्र बताते हुए विभागीय ग्रुप में फोटो शेयर कर दिया , जो फोटो अब सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रही, शिक्षक के इस हरकत से नाराज ग्रामीण शिक्षक के खिलाफ करवाई की मांग कर रहे थे, मामले की जानकारी लगते ही सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। जन शिक्षा केन्द्र पौड़ी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल बरा टोला में पढ़ने वाली कक्षा पांचवी की आदिवासी छात्रा स्कूल में गंदा यूनिफार्म पहनकर आने पर स्कूल के एक शिक्षक ने आदिवासी बालिका के कपड़े उतरवा खुद ही धोने लगे ,इस दौरान शिक्षक ने छात्रा को दो घंटे तक निवस्त्र बैठाया। ड्रेस सूख जाने के बाद ड्रेस पहनाकर कक्षा में पढऩे के लिए भेजा। इन सबके पीछे शिक्षक की पीछे शिक्षक को खुद को स्वच्छता मित्र बताते हुए फोटो विभागीय ग्रुप में शेयर कर दिया ,जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है । मामले की जानकारी लगने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी लगते ही सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
शिक्षक ने स्वच्छ मित्र बताते हुए आदिवासी छात्रा को निवस्त्र धोया गंदा ड्रेस
Advertisements
Advertisements