शिक्षको का ग्रीष्म कालीन अवकाश निरस्त
बांधवभूमि, उमरिया
सचिव मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायो के चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओ मे कार्यरत शिक्षको के लिए घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त कर दिया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 30 मई को
बांधवभूमि, उमरिया
अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नवीन दिशा निर्देशानुसार अब प्रत्येक माह मे दो बार आयोजित की जानी है। जिसके अनुक्रम मे माह मई 2022 की यह बैठक 30 मई को प्रात: 9.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गई है। बैठक में सर्व संबंधित पदाधिकारी, सदस्य गणों से उपस्थित रहनें की अपेक्षा की गई है। उन्होने बताया कि आगामी माह जून में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार एवं तृतीय सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित होने वाली समय सीमा की बैठक पश्चात आयोजित की जाएगी।