शिकार को लेकर बाघिन से भिड़ंत
बांधवगढ़ मे तेंदुए की मौत, पतौर परिक्षेत्र के बमेरा-कसेरू रोड पर मिला शव
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पतौर परिक्षेत्र मे एक मादा तेंदए की मौत हो गई। मृत तेंदुए का शव परिक्षेत्र के बमेरा-कसेरू रोड के किनारे पाया गया। पार्क प्रबंधन के मुताबिक 4 अप्रेल को वनरक्षक द्वारा इस संबंध मे दी गई जानकारी के बाद मौके पर स्निफर डॉग बैली को भेज कर कार्यवाही शुरू की गई। पड़ताल के दौरान तेंदुए के शव से लगभग 100 मीटर दूर एक बछड़े का लगभग पूरा खाया किल और मादा बाघ के पग मार्क देखे गए। सांथ ही तेंदुए के शव के पास भी मादा बाघ के पग मार्क और किल को घसीटे जाने के प्रमाण मिले। शव के समीप एक वृक्ष पर लगभग 10 फीट की ऊंचाई तक तेंदुए के नाखूनों की खरोंच भी मिली। उसके शव के गले और पीठ पर घाव पाये गये।
इस तरह हुई घटना
प्रबंधन का अनुमान है कि तेंदुए द्वारा बछड़े को मार कर खाने के दौरान मादा बाघ वहां आ पहुंची। जिसके बाद उनमे आपसी संघर्ष हुआ, जिसमे तेंदुए की मौत हो गई। जिसके बाद मादा बाघ बछड़े को घसीट कर दूर ले गई और उसे खा लिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम, सहायक वन्य जीव शल्यज्ञ डॉ. नितिन गुप्ता, एनटीसीए के प्रतिनिधि सीएम खरे तथा अन्य अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और शव परीक्षण आदि के बाद उसे नष्ट किया गया। मृत मादा तेंदुए की आयु लगभग ढाई से तीन वर्ष आंकलित की गई है।
शिकार को लेकर बाघिन से भिड़ंत
Advertisements
Advertisements