शिकारियों की करंट से युवक की मौत
मानपुर जनपद के ग्राम ददरौड़ी मे हादसा, मवेशी को बचाने के चक्कर मे गई जान
बांधवभूमि, रामअभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश, उमरिया
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरतराई मे गुरूवार को शिकारियों द्वारा जानवर को फांसने के लिये बिछाई गई करंट मे फंस कर एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम शिवकुमार यादव पिता लल्ला यादव 26 निवासी ददरौड़ी बताया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक अपनी भैंस को ढूंढ कर रात को घर आ रहा था, तभी वह तालाब के पास जमीन पर फैली तार केे संपर्क मे आकर तड़पने लगा। यह देख कर शिवकुमार उसे बचाने के लिये दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट मे आ गया। थोड़ी देर मे मवेशी के सांथ युवक की भी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि शिवकुमार को छुड़ाने के लिये उसके पिता तथा माता भी दौड़े, और वे भी करंट की जद मे आ गये, परंतु किसी तरह उनकी जान बच गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर आ कर हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। बताया गया है कि उक्त करंट सिचाई के पंप द्वारा गांव के ही लोगों ने शिकार के लिये फैलाई थी। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत मे लिया है। जिनसे पूंछताछ जारी है।