शिकायतों के त्वरित निराकरण पर प्रमुख सचिव ने सीईओ को दी बधाई
बांधवभूमि, उमरिया
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 मे दर्ज शिकायतों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुये निराकरण कराये जाने पर प्रमुख सचिव ने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बताया गया है कि जिला पंचायत द्वारा सीएम हेल्पलाइन मे प्राप्त शिकायतों के निराकरण मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये माह जनवरी 2022 मे 83.62 प्रतिशत वेटेज प्राप्त की गई है। सांथ ही ए ग्रेड के साथ द्वितीय समूह मे प्रदेश स्तर पर प्रथम पांच में स्थान प्राप्त किया है।