बांधवभूमि, उमरिया
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाईन मे दर्ज शिकायतों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए निराकरण कराये जाने पर प्रमुख सचिव ने सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी एवं उनके कर्मचारियों की सराहना की है। बताया गया है कि जिला पंचायत उमरिया ने सीएम हेल्पलाईन मे प्राप्त शिकायतों के निराकरण मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माह मार्च 2022 मे 46.16 प्रतिशत वोटेज प्राप्त किया है। सांथ ही विभाग को ए ग्रेड के सांथ द्वितीय समूह मे प्रदेश स्तर पर सांतवा स्थान मिला है।
राज्य स्तरीय खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
बांधवभूमि, उमरिया
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया ने बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे पदक विजेताओं व जिले के प्रतिभावान खिलाडियों से वर्ष 2022 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। उन्होने बताया कि अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी को दस हजार रूपये, रजत पदक पर आठ हजार एवं कास्य पदक पर छह हजार रूपये खेलवृत्ति राशि प्रदान करने का प्रावधान है। वर्ष 2022 की खेलवृत्ति हेतु आवेदन दिनांक 31 मई तक स्वीकार किए जा सकेगें। खेलवृत्ति हेतु आवेदन संबधित जिला कार्यालय खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला उमरिया से प्राप्त किये जा सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनो पर विचार नहीं किया जावेगा।
अवैध शराब के आधा दर्जन ठिकानो पर दी गई दबिश
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माफियाओं पर सख्ती बरतने के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने जिले मे अवैध शराब से जुड़े लोगों के विरूद्ध विशेष अभियान शुरू किया है। इसी तारतम्य मे गत दिवस जिला मुख्यालय के ज्वालामुखी घाट मे अवैध कच्ची शराब निर्माण के ठीहों पर दबिश दी गई। वहीं चंदिया तहसील क्षेत्र मे कई ढाबों, ठेलों, गुमटियों और घरों मेे शराब की अवैध बिक्री के ठिकानो से बड़े पैमाने पर अवैध शराब की जब्ती करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। आबकारी विभाग की उपनिरीक्षक पिंकी हिंदुजा ने बताया है कि इस दौरान आधा दर्जन ठिकानों पर कार्यवाही कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।