नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को लगातार झटके लग रहे हैं। उसके विधायक साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को टीएमसी के तीन विधायक शाह से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे। बता दें कि इजराइली दूतावास के पास धमाके के बाद शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द कर दिया है। यही कारण है कि टीएमसी के विधायक उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। इन विधायकों के भाजपा में शामिल होने की पूरी संभावना है।
ममता सरकार के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी के अलावा बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल व रातिन चक्रवर्ती शनिवार शाम नई दिल्ली पहुंचे। वह बंगाल में भाजपा के नेता मुकुल रॉय और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ दिल्ली आए हैं। बनर्जी ने हाल ही में टीएमसी का दामन छोड़ा था। वहीं, विधायक घोषाल और बैशाली को टीएमसी से निष्कासित कर दिया गया था। बनर्जी ने इस बात की पुष्टि की थी कि उन्हें शाह ने दिल्ली बुलाया है। साथ ही भाजपा का दामन थामने के संकेत भी दिए थे। शाह ने बनर्जी को लड़ाका करार दिया था।
शाह से मिलने टीएमसी के तीन विधायक दिल्ली पहुंचे
Advertisements
Advertisements