शाह की जनसभा से लौट रहे 14 लोगों की मौत

ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर, 2 खाई मे गिरीं, एक पलटी, 60 यात्री घायल

सीधी/रीवा। मध्यप्रदेश के सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 14 बस यात्रियों की मौत हो गई। 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई। रीवा और सीधी अस्पताल में कुल 60 यात्रियों को भर्ती कराया गया है। इनमें 10 की हालत गंभीर है। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प का कहना है कि तीन घायलों को एयर लिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया। दो को सतना से और एक को खजुराहो से हायर इलाज के लिए भेजा गया है।हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। बेकाबू ट्रक ने तीन खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी। सीधी ASP अंजुला पटले ने बताया कि अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 8 शव चुरहट अस्पताल, 2 सीधी अस्पताल और 4 रीवा मेडिकल कॉलेज में रखे गए हैं। 10 लोगों की शिनाख्त हो गई है, जबकि 5 की शिनाख्त नहीं हो सकी है।ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। CM शिवराज सीधी में थे। वे सूचना मिलते ही घटनास्थल बड़खरा गांव पहुंच गए।
 चाय-पानी के लिए रुकी थीं बसें
बताया जा रहा है कि सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों को 300-300 बसें भरकर लोगों को लाने का टारगेट दिया गया था। शाम साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ।। सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं।टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में बरखड़ा गांव के पास तीन बसें कुछ देर के लिए रोकी गई थीं। यहां यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। इसी बीच, पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने तीनों बसों को टक्कर मारी। तीनों बसों से 50 से 60 सवार थे।राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने कहा बस हादसे में हुई मौतों पर कहा- हम हिंदू धर्म के व्यक्ति हैं, थोड़ा बहुत विधि को मानते हैं। हो सकता है कि विधि के प्रभाव से काल उनको वहां खींच रहा हो, जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। जो मौतें हुई हैं वह नहीं होनी चाहिए थी। क्योंकि जहां इन मृतकों का घर पड़ता है और जहां उनकी मृत्यु हुई है उसके रूट अलग-अलग हैं। अगर सतना से ग्राम चौराहा आना है तो उसके लिए हमें छुहिया घाटी के रास्ते से आना पड़ेगा। ऐसे में उससे 40 किलोमीटर दूर मोहनिया घाटी क्यों गए थे। हमें यह अभी तक जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि किसके आदेश से रूट को चेंज किया गया।
वाट्सएप पोस्ट हो रही वायरल, इसमें रूट बदलने का जिक्र
एक वाट्सएप पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे जनपद पंचायत रामपुर नैकिन नाम के वाट्सएप ग्रुप में सीईओ तरुण रहंगडाले द्वारा लिखी गई बताया जा रहा है। इस पोस्ट में लिखा है कि वापसी में लंच पैकेट मोहनिया टनल पर मिलेंगे। समस्त सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों को सूचित किया जाता है कि बसें सतना के कार्यक्रम से मोहनिया टनल पर लंच पैकेट लेते हुए वापस आएंगी। लंच पैकेट की व्यवस्था हो गई है। कोई भी छुहिया घाटी बघवार वाले रास्ते से नहीं आएगा। समस्त सचिव, रोजगार सहायक अपने-अपने बसों में बैठे हुए सभी लोगों को सूचित करें।
मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपए और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री शिवराज रात में ही घटनास्थल पहुंचे। सीएम ने कहा, मृतकों के परिजन को योग्यता के अनुसार सरकारी सेवाओं में लेने का प्रयास करेंगे। सीएम के साथ प्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पहले सीधी कलेक्टर और SP ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। सीधी सांसद रीति पाठक भी मौके पर पहुंचीं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता कमलनाथ, अजय सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *