मानीटरिंग एवं रिव्यू समिति की बैठक मे मंत्री सुश्री मीना सिंह ने दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिले के नगरीय निकायों द्वारा तैयार की गई योजनाओं की डीपीआर आवश्यक कार्यवाही हेतु राज्य शासन को प्रेषित करने के निर्देश जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को दिये हैं। मंत्री सुश्री सिंह गत दिवस जिला स्तरीय मानीटरिंग एवं रिव्यू समिति की बैठक को संबोधित कर रहीं थीं। इस अवसर पर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पाली सुश्री शंकुतला प्रधान, नगर परिषद मानपुर की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी, नगर परिषद नौरोजाबाद की अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया श्रीमती ज्योति सिंह, नौरोजाबाद किशन सिंह ठाकुर, मानपुर लाल जी तिवारी तथा कंसलटेंस उपस्थित थे।
अमृत-2 का अनुमोदन
बैठक मे अमृत-2 का अनुमोदन किया गया। इस दौरान सहायक यंत्री, कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल संभाग द्वारा उपस्थित अध्यक्ष व सदस्यों के समक्ष तैयार की गई कार्य योजना मे वर्णित कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिस पर उपस्थित सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान कर प्रस्ताव की अनुशंसा की गई।
कार्ययोजना पर विचार
रिव्यू समिति की बैठक प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह की उपस्थिति एवं कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिसमे अमृत-2 योजना के तहत नगरीय निकाय उमरिया, पाली, नौरोजाबाद एवं मानपुर मे जल प्रदाय व्यवस्था को दुरूस्त रखने एवं घर-घर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयार की गई कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया।
इन निकायों की योजना तैयार
बैठक मे निकायों से संबंधित कंसलटेट द्वारा नगर पालिका परिषद उमरिया मे ट्रंच-वाटर सप्लाई लागत 3 करोड़ 41 लाख रूपये, स्पेशल ट्रंच वाटर बॉडी रेजुवेनेशन लागत 1 करोड़ 60 लाख, नगर पालिका परिषद पाली मे ट्रंच-1 वाटर सप्लाई लागत 10 करोड़ 17 लाख रूपये, नगर परिषद नौरोजाबाद मे ट्रंच-1 वाटर सप्लाई लागत 14 करोड़ 80 लाख रूपये तथा नगर परिषद मानपुर मे ट्रंच- 1 वाटर सप्लाई लागत 6 करोड़ 76 लाख रूपये की कार्य योजना का डीपीआर का प्रस्तुत किया गया।
शासन को भेजें योजनाओं का डीपीआर
Advertisements
Advertisements