शासकीय विकलांग छात्रावास लालपुर मे कार्यक्रम का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज, मध्यप्रदेश
उमरिया
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सचिव संगीता पटेल के मार्गदर्शन मे गत दिवस स्थानीय सीडब्ल्यूएसएन शासकीय विकलांग छात्रावास लालपुर मे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मानसिक रूप से बीमार और विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना 2015 के तहत व्यक्तित्व, शारीरिक, मानसिक, नैतिक व आध्यात्मिक क्षमता के विकास पर चर्चा की गई। सांथ ही निशक्तजनों को चिन्हित करते हुए उनके कल्याण हेतु संचालित की जाने वाली योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे अधिवक्ता अभिषेक खट्टर, नफीजा बेगम, फिरोज मंसूरी, सुनीता, छात्रावास अधीक्षक एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या मे बच्चे उपस्थित थे।