शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण
बांधवभूमि, उमरिया। जिले के जनपद मुख्यालय करकेली के समीप शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान को गत दिवस राजस्व विभाग द्वारा ध्वस्त करा दिया गया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए तहसीलदार करकेली संध्या रावत ने बताया कि नेशनल हाईवे से लगी शासकीय आराजी खसरा नं 715/1 के अंश रकबा 0.010 पर मुर्तुजा अली द्वारा मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था। जिस पर अनावेदक के विरुद्ध म.प्र. भू. रा.सं 1959 धारा 248 के अंतर्गत बेदखली का आदेश पारित किया गया था। अनावेदक को सूचना तामील उपरांत मकान तोड़कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।