निर्माण सामग्री जप्त कर निर्माण कार्य रुकवाया
उमरिया। तहसील करकेली अंतर्गत ग्राम करकेली के आराजी खसरा नम्बर 59/9/1/1/1 रकबा 7.970 हे. जो कि शासकीय मद मे दर्ज है एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगी भूमि है, के अंशभाग पर ग्राम के प्रभावशाली लोगो द्वारा सामूहिक रूप से नींव और दीवार खड़ा करके मकान बनाने का कार्य किया जा रहा था। इन लोगों से जब शासकीय भूमि संबंधी वैध दस्तावेज अधिकार पत्र पट्टा वगैरह दिखाने को कहा गया तब इनके द्वारा उक्त शासकीय भूमि का कोई भी वैध दस्तावेज पट्टा प्रस्तुत नही किया गया जिससे प्रथम दृष्टया मामला शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण का पाया जाने पर तत्काल स्थगन आदेश जारी कर मौके से निर्माण कार्य रुकवाया गया तथा स्थल से निर्माण सामग्री जप्त की गई। तहसीलदार करकेली आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि गजेन्द्र वल्द सरमन बैगा एवं अन्य 8 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गई और धारा 248 के प्रकरण अनावेदकों के विरुद्ध पंजीबद्ध किये गये है जिसमे सुनवाई उपरांत अंतिम आदेश किया जाएगा।
शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण मे तहसीलदार ने की कार्यवाही
Advertisements
Advertisements