शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किये गये तीन मेडिकल स्टोर को हटाया गया
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन मे लगातार अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य मे अनुविभागीय अधिकारी मानपुर (राजस्व) अनु. अधिकारी मानपुर (पुलिस), तहसीलदार मानपुर, नायब तहसीलदार अमरपुर एवं ताला, की उपस्थिति मे राजस्व निरीक्षक, पटवारियों एवं पुलिस बल के सहयोग से अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र के पास अतिक्रमण कर संचालित किए जा रहे तीन मेडिकल स्टोरों क्रमश: न्यू परिहार मेडिकल स्टोर्स, शुभ मेडिकल स्टोर्स, पाण्डेय मेडिकल स्टोर्स को हटाए जाने की कार्यवाही की गई।
आज जिले मे शुष्क दिवस घोषित
उमरिया। शासन द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर एक दिन का शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी व्हीके चौधरी ने बताया कि शुष्क दिवस पर जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा दुकानें तथा सभी मद्य भण्डागार पूर्णत: बंद रहेंगे एवं मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।