बांधवगढ़ के पतौर कोर क्षेत्र की घटना, गश्ती के दौरान मिला टाईगर का शव
उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पतौर कोर क्षेत्र मे एक नर बाघ की मौत हो गई। मृत टाईगर की आयु 4-5 वर्ष के आसपास बताई गई है। जिसका शव परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक पी-210 मे गश्ती के दौरान पाया गया। उद्यान के क्षेत्र संचालक बीएस अनिगेरी ने बताया कि घटना स्थल पर एक मादा बाघ और उसके शावकों की उपस्थिति के साक्ष्य मिले हैं। सांथ ही घटना वाले दिन ग्रामीणो द्वारा काफी देर तक बाघों के संघर्ष की आवाजें भी सुनने की जानकारी दी गई है। श्री अनिगेरी ने बताया कि बाघ अक्सर शावकों पर हमला करते हैं। इसी दौरान बाघिन से भिड़ंत मे उसकी मृत्यु हो गई।
मेटल डिटेक्टर एवं डॉगस्क्वाड से करवाई सर्चिंग
गश्ती दल की सूचना पर परिक्षेत्र अधिकारी पतौर तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सांथ ही क्षेत्र को सील कर वरिष्ठ अधिकारियों एवं सहायक वन्य जीव शल्यज्ञ को घटना की जानकारी दी गई। कुछ समय पश्चात उप संचालक, सहायक संचालक, सहायक वन्य जीव शल्यज्ञ, पशु चिकित्सा अधिकारी उमरिया एवं एनटीसीए के प्रतिनिधि सीएम खरे भी पहुंच गये। अधिकारियों की उपस्थिति मे डॉग स्क्वाड एवं मैटल डिटेक्टर की टीम से क्षेत्र के आसपास सर्चिंग कराई गई।
बमेरा के पास मौजूद है बाघिन
क्षेत्र संचालक श्री अनिगेरी ने बताया है कि घटना स्थल से महज 500 मीटर दूर एक नर, एक मादा बाघ एवं दो शावक की मौजूदगी के साक्ष्य मिले हैं। यह स्थान पतौर परिक्षेत्र के बमेरा ग्राम के पास है अत: ग्रामीणों को घटना स्थल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है।
पीएम के बाद नष्ट किया शव
बांधवगढ़ सहायक वन्य जीव शल्यज्ञ एवं जबलपुर के डॉक्टर की संयुक्त टीम द्वारा मृत बाघ का पोस्टमार्टम किया गया। जिसमे फॉरेन्सिक जांच हेतु नमून सुरक्षित करने के उपरांत विभागीय अधिकारियों, एनटीसीए के प्रतिनिधि, एनजीओ आदि की उपस्थिति मे बाघ के शव को जलाकर नष्ट किया गया।
शावकों को बचाने कर दी बाघ की हत्या
Advertisements
Advertisements