शाला प्रबंध समिति की बैठक
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया मे शाला प्रबंध समिति की बैठक आज 19 जुलाई को अपरान्ह 12 बजे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितो से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।
संबल हितग्राहियों के बच्चों के प्रवेश हेतु आवेदन 31 तक
उमरिया। संबल योजना के हितग्राहियों के बच्चों को सुपर पांच हजार योजना के तहत 10वीं एवं 12वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बताया गया है कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा निर्माण संघ के पात्र बच्चों के लिए संचालित सुपर 5 हजार कक्षा 10वीं और 12वीं योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इस अवधि मे प्राप्त आवेदनों पर श्रमपदाधिकारी नियमानुसार कार्यवाही करेगें।
जिले मे 15 अगस्त तक मत्सयाखेट प्रतिबंधित
उमरिया। मत्स्य प्रजनन काल को ध्यान मे रखते हुए आगामी 15 अगस्त तक जिले मे मत्सयाखेट प्रतिबंधित रहेगा। सहायक संचालक मत्स्य विभाग ने बताया कि इस दौरान मछली मारने, इसके क्रय-विक्रय, परिवहन आदि पर रोक लगा दी गई है। प्रतिबंध का उल्लंघन किए जाने पर एक वर्ष तक के कारावास या 5 हजार रुपये तक के जुर्माने या दोनों दण्ड का प्रावधान है। छोटे तालाब व अन्य स्त्रोत जिनका किसी नदी से कोई संबंध नहीं है और जिन्हे निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं लिया गया है, के लिए यह नियम लागू नहीं होगा।