शार्विल ने 7.44 मिनट मे हल किये 200 सवाल
उमरिया। जिले के मेधावी छात्र शार्विल खटिक ने 19वीं ऑल इंडिया यूसीमास अबेकस एंड अर्थमैटिक चैंपियनशिप मे शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है। बड़ौदा गुजरात मे आयोजित इस चैम्पियनशिप मे जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए शार्विल ने अपने बेस्ट 99.5 प्रतिशत के सांथ मात्र 7 मिनट 44 सेकंड मे 200 सवालों को हल करने का चमत्कार कर दिखाया। इस प्रतियोगिता मे उन्होने देश मे चौथा स्थान प्राप्त कर ट्राफी हांसिल की। शार्विल खटिक अब अगस्त 2021 मे यूसी मास मलेशिया द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। वे वन विभाग मे सहायक परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर कार्यरत दीपक खटीक के सुपुत्र हैं।