शादी के मंडप मे पिता ने पुत्र के साथ की मारपीट तो बेटे ने कर लिया सुसाइड, पिता गिरफ्तार

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।शहड़ोल जिले के गोहपारू थानां क्षेत्र के ग्राम खम्हा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिता के जुल्म से आहत बेटे ने सुसाइट कर लिया था, म्रतक के चाचा की शिकायत पर गोहपारू पुलिस ने जुल्मी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।  गोहपारू थानां क्षेत्र के ग्राम खाम्हा निवासी पिता रामप्रताप सिंह व बेटे अखिलेश सिंह के बगल में रहने वाले  परिवार के रिश्तेदा राजेश सिंह के घर पर में 6 जून को वैवाहिक कार्यक्रम  मंडप का कार्यक्रम चल रहा था तभी पिता रामप्रताप सिंह व बेटेअखिलेश सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा , जिस पर से पिता ने सभी मेहमानों के समाने बेटे अखिलेश के साथ पिता ने गाली गलौच करते हुए मारपीट जान से मारने की धमकी दी थी , जिसकी शिकायत बेटे अखिलेश ने गोहपारू थाने में किया, बेटे की शिकायत पर गोहपारू पुलिस ने ने पिता पर 294,323,506  की प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गई अपराध पंजीबद्ध कर लिया था, जिसके बाद पुत्र अखिलेश गधर वपास आक़र सभी के सामने पिता द्वारा मारपीट केए जाने आहत होकर घर के पास आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था, अगले दिन  म्रतक के रिश्ते का चाचा पूरन सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की उसके भतीजे अखिलेश  के साथ वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान उसके पिता ने सबके सामने बेटे के साथ गाली गलौच कर मारपीट किया था, जिससे आहत होकर बेटे ने सुसाइट कर लिया था , चाचा की शिकायत पर गोहपारू पुलिस ने पिता रामप्रताप सिहं उम्र 46 साल के विरुद्ध पुनः  धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *