शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम नौगवां मे एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुराचार करने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवती की शिकायत पर आरोपी शंकर भूमिया निवासी ग्राम हर्रवाह जिला कटनी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि शंकर ने पीडिता के घर एवं ज्वालामुखी के जंगल मे युवती को ले जाकर उसके साथ कई बार दुराचार किया। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो उसने मना कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376(2)(एन), 366 का अपराध दर्ज कर आरोपित की तलाश मे जुट गई।
दुकान मे घुस कर युवक को पीटा
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम घुलघुली मे दुकान मे घुस कर एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जाफर अली पिता अमजद अली 26 निवासी ग्राम विंध्या कॉलोनी नौरोजाबाद अपने दुकान मे था इसी दौरान गोसुल खान, सिकन्दर खान, सत्तार खान एवं असगर खान सभी निवासी कंचनपुर वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम घंघरी मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि अमरजीत पिता बालकृष्ण कोरी 47 निवासी ग्राम घघरी के साथ उसे के गांव के सनी पिता ओमप्रकाश कोरी ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम गंधाटोला मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस मुकेश पिता मुकेन्दलाल सोनी 32 निवासी ग्राम बंधा टोला मानपुर के सांथ संजू तिवारी, बब्लू यादव एवं छोटू खान सभी निवासी मानपुरं द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 342, 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।