उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंर्तगत विन्ध्या कालोनी मे एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सोनू उर्फ राजीव आर. पिता एम. राजू 23 साल निवासी क्वार्टर नं. ए-49/3 विन्ध्या कालोनी नौरोजाबाद द्वारा युवती के साथ शादी का झांसा देकर काफी दिनों से दुष्कर्म किया जा रहा था। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो उसने मना कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(एन)का अपराध दर्ज कर आरोपित की तलाश मे जुट गई।
बोलेरो वाहन की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनेरी निवासी नत्थू सिंह पिता कल्याण सिंह 41 साल को एक बोलेरो ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार युवक कुर्रिहा क्रेसर नाला पास मोड़ से जा रहा था तभी सामने से आ रही बुलेरो जीप क्रमांक एमपी 10 टी 1317 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी जीप चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय पाली थाना अंतर्गत ग्राम बल्हौड मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार दीना पिता चरकू कोल 35 और प्रकाश पिता जमुना कोल मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर प्रकाश कोल ने दीना कोल के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 394, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
महिला से मारपीट और गालीगलौज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत करकटी मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमति फूलमति पिता प्यारे लाल बैगा 55 साल निवासी ग्राम करकटी के सांथ कारे लाल सिंह पिता भद्दू सिंह निवासी ग्राम करकटी द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।