शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्तत। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुरूषोत्तम पिता मंगल पनिका 33 निवासी वार्ड नं. 2 पाली द्वारा नाबालिक के साथ शादी का झांसा देकर काफी दिनों से दुष्कर्म किया जा रहा था। जब उसनेे शादी करने की बात कही तो उसने मना कर दिया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)च एवं 3/4 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपित की तलाश मे जुट गई।

सोने चांदी के जेवरात ले उड़े चोर
उमरिया। शहर के पीटीएस कालोनी मे कल अज्ञात चोरों ने एक सुने घर मे घुस कर हजारों के माल पर हांथ साफ कर लिया। बताया गया है कि अनिल कुमार पिता स्व.जगमोहन सिंह मार्को 38 निवासी गोयरा हाल पीटीएस कालोनी उमरिया अपने गांव गये थे। इस दौरान बदमाशों द्वारा उनके घर मे रखी अलमारी तोड़ कर उसमे रखा सोने का झुमका, सोने की अगंूठी, एलईडी टीव्ही तथा पांच हजार रूपये नगदी ले कर चंपत हो गये। अनिल जब वापस पहुंचे तो घर का सारा सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा हुआ था। अनिल की शिकायत पर पुलिस मे मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना मे लिया है।

जुआं खेलते पांच जुआड़ी गिरफ्तार
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के विकटगंज मे अवैध रूप से जुआं खेलते पांच लोगों को गिफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक गोपाली बारी के घर के सामने विकटगंज मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विकटगंज मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे धावेन्द्र कुमार पिता आरपी कोल निवासी सुभाषगंज, नीरज पिता मंगू गुप्ता निवासी झिरिया मौहल्ला, सप्पू खान पिता जान मोहम्मद पुराना पडाव, विजय पिता प्रेम सिंह निवासी कैम्प एवं आशिफ खान पिता आशफ खान शांति मार्ग उमरिया को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 4410 रूपये जब्त कब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध13 पब्लीक गैम्बलिंग एक्ट एवं जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

कुंए मे गिरने से वृद्व की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंर्तगत ग्राम कुदरी मे कुंए मे गिरने से एक वृद्व की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार दशरथ प्रसाद पिता फुग्गु विश्वकर्मा 70 निवासी कुदरी कल अपने कुंए से पानी निकाल रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुंए मे गिर गया। परिजन जब तक जान पाते और उसे निकालते तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुंहच कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *