शांति एवं सौहार्द से मनाए परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर का त्यौहार

विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक संपन्न
शहडोल। कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी की अध्यक्षता में परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर का त्यौहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण रूप से मनाएं जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर का त्यौहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण रूप से मनाया जाएगा। बैठक में विधायक जयसिंहनगर  जयसिंह मरावी ने कहा कि परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर का त्यौहार जिले में बहुत ही शांति एवं उत्साह के साथ विगत कई वर्षों से मनाया जा रहा है। शहर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप उत्साह, उमंग, आनंद, सद्भावनापूर्ण, शांति एवं सौहार्द पूर्ण पर्व मनाने की आम जनमानस अपील की। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक एवं समाज प्रमुखों से शांतिपूर्ण तरीके से सभी का सम्मान करते हुए समारोह संपादित किए जाने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी प्रकार की कोई भी जुलूस, रैली, धार्मिक यात्रा पर डी.जे. एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि कहा कि सभी जाति, धर्मों के लोग एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करें और किसी भी तरह का कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे एक दूसरे के भावनावों को ठेस लगे और शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने त्योहार मनाएं। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन लगातार प्रतिबद्ध है। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल को निर्देशित किया कि नगर में साफ-सफाई के मामले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे। इस हेतु साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रखा जाए एवं मार्गों पर श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों के लिए पानी की व्यवस्था की जाए तथा पानी सप्लाई सुबह 6 बजे से की जाए, ताकि त्यौहार के दौरान सभी को स्वच्छ जल घरों में उपलब्ध हो सके।  बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी ने त्यौहार के दौरान शहर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने हेतु आवश्यक व्यवस्था की जा रही है तथा रैली, जुलूस, धार्मिक यात्रा के दौरान पुलिस बल की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि रैली में अस्त्र-शस्त्र का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। रैली के झंडे बिजली के तारों से उंचे नहीं होने चाहिए। रैली में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। इस अवसर पर आतिशबाजी नहीं की जा सकेगी। जिला शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि जिले की यातायात व्यवस्था दुरूस्त किया जाए। सड़कों में वाहन अनावश्यक खड़े न रखे जाएं। मोटर साईकिल चालकों द्वारा तेज ध्वनि वाले हार्न बजाए जाते हैं। तेज ध्वनि वाले हार्न बजने से जमकर ध्वनि प्रदूषण होता है। जिले के नागरिकों को इससे बहुत कठिनाई होती है। उन्होंने तेज हार्न बजाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की। कलेक्टर श्रीमती वैद्य ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के कृत्य करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *