शांति एवं सौहार्द की स्थापना पुलिस का दायित्व

शांति एवं सौहार्द की स्थापना पुलिस का दायित्व
जोन स्तरीय वार्षिक सराहनीय कार्यो के संबंध मे एडीजी डीसी सागर ने की पत्रकारवार्ता
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर ने कहा कि पुलिस के लिए देश भक्ति एवं जन सेवा सर्वोपरि है। पुलिस समाज का रक्षक होता है। कानून की रक्षा करना, लोगो से कानून का पालन करना और करवाना पुलिस का कत्र्तव्य है। बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाना, समाज मे शांति एवं सौहार्द स्थापित करना पुलिस का दायित्व है। शहडोल जोन की पुलिस इन कार्यों का बखूबी निर्वाहन करने के सांथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट पुलिसिंग की अवधारणा को मूर्त रूप दे रही है। इससे जुड़कर पुलिस विभाग की क्षमता बढ़ी है। क्षेत्र मे शांति एवं कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति मे डिविजनल इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर एवं पुलिस के जवानो का बहुमूल्य योगदान है। उनकी परिपक्वता सराहनीय है। एडीजी श्री सागर गत दिवस जोन स्तरीय वार्षिक सराहनीय कार्यो के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार मे आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होने सभी जिलों मे संचालित पुलिस विभाग के गतिविधियों के संबंध मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर एडिशनल डीआईजी श्रीमती प्रतिमा एस मैथ्यू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, रक्षित निरीक्षक दीपेंद्र सिंह सूबेदार, अभिनव राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *