जिले के तीन निकायों मे मतगणना सुबह 9 बजे से, 54 पार्षदों का होगा फैंसला
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के तीन निकायों मे आज सुबह से मतगणना कराई जायेगी। इसके सांथ ही 54 पार्षदों के भाग्य का फैंसला हो जायेगा। जिला प्रशासन ने सभी स्थानो पर काउंटिंग शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने हेतु विशेष तैयारियां की हैं। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद उमरिया के सांथ नगर परिषद चंदिया और नौरोजाबाद मे 6 जुलाई को मतदान हुआ था। जिनके जनादेश का इंतजार नकेवल उम्मीदवार बल्कि स्थानीय जनता बेसर्बी से कर रही है। मतगणना मे अब कुछ ही घंटे शेष है, लिहाजा प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई हैं। ये परिणाम निकायों मे गठित होने वाली नई परिषद की दिशा और दशा तय करेंगे।
कहां कितने वार्ड
यूं तो स्थानीय चुनाव हमेशा से सभी दलों के लिये चुनौतीपूर्ण रहते हैं परंतु जिले की सबसे पुरानी नगर पालिका परिषद उमरिया का कुछ अलग ही महत्व है। वर्ष 1919 मे गठित यह नगर पलिका कांग्रेस-भाजपा के लिये इस बार भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है। इतिहास पर नजर डालें तो सालों से यह कांग्रेस का गढ़ रहा है। वर्ष 2012 मे अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित होने के बाद यहां पहली बार भाजपा का कब्जा हुआ था। वार्डो की संख्या 15 से बढ़ कर 24 होने से इस बार का चुनाव नई परिस्थितियों मे हुआ। जबकि चंदिया और नौरोजाबाद मे पूर्ववत 15-15 वार्ड हैं।
महाविद्यालय मे होगी गिनती
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका परिषद उमरिया, चंदिया तथा नौरोजाबाद मे हुये मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य आज 17 जुलाई को किया जाएगा। उमरिया नगर पालिका परिषद की मतगणना शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय मे प्रात: 9 बजे से की जाएगी। इसी तरह चंदिया मे उमावि कन्या शाला तथा नौरोजाबाद मे एसईसीएल जोहिला भवन मे गणना की जायेगी। नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद उमरिया की मतगणना के दौरान ऑनलाईन एवं ऑफलाईन डाटा फीड करने हेतु अरविंद रघुवंशी प्रबंधक ई गर्वनेंस उमरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, साथ ही उनके निर्देशन में अन्य आपरेटरों की तैनात किया गया है।
टेबलवार तैनात रहेंगे अधिकारी
नगर पालिका परिषद उमरिया की मतगणना के पश्चात डीएमएम की सीलिंग हेतु डॉ. अभय पाण्डेय सहायक प्राध्यापक शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सीलिंग कार्य हेतु टेबलवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान केन्द्र क्रमांक से 1 से 9 तक के लिए अनिल इनावती सहायक यंत्री आरईएस, अभिषेक त्रिपाठी पटवारी तहसील बांधवगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 10 से 18 तक के लिए बीरज पालेवार उपयंत्री पीएमजीएसवाय, महेश पटेल पटवारी तहसील बांधवगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 19 से 27 तक के लिए अनिल तिवारी उपयंत्री आर ई एस, विकास त्रिपाठी पटवारी तहसील बांधवगढ़ तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 28 से 36 तक के लिए प्रमोद कुमार खरे उपयंत्री आरईएस तथा बृजलाल विश्वकर्मा पटवारी तहसील बांधवगढ़ की ड्यूटी लगाई गई है।
शहर सरकार का जनादेश आज
Advertisements
Advertisements