शहर मे निकला पुलिस का फ्लैग मार्च
बांधवभूमि, उमरिया
आगामी दिनो मे आने वाले होली और शबे बारात पर्वो पर शांति और सौहार्द का वातावरण बरकरार रखने के मकसद से बुधवार की शाम पुलिस द्वारा नगर मे फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान मार्च ने पूरे शहर का भ्रमण किया। जिसमे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीओपी रविशंकर पाण्डेय, कोतवाली के थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी सहित बड़ी संख्या मे पुलिस बल शरीक हुआ। टीआई श्री मरावी ने बताया कि त्यौहार पर किसी को भी कानून व्यवस्था को बिगाडऩे की छूट नहीं दी जायेगी। पुलिस ऐसे तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करेगी।