सीएम के आने पर विरोध का बिगुल, वार्ड मे आना मना है का लगाया बैनर
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। प्रदेश की सबसे अहम माने जाने वाली नगरपालिका धनपुरी का एक वार्ड ऐसा हरिजन बस्ती वार्ड है जहां राजनैतिक दल के लोगो के आने में वार्ड वासियों ने प्रतिबंध लगा दिया है। वो भी उस वक्त जब उस पालिका क्षेत्र में अपने पार्टी के समर्थकों के लिए खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिह शिरकत फरमा रहे है। वार्ड वासियों ने वर्ड के इंट्री गेट में एक एक बैनर लगा दिया है। जिसमे साफ शब्दों में लिखा है कि कोई भी राजनैतिक पार्टी के लोग उनके वार्ड में बोट मांगने न आए, जिसकी मुख्य वजह है वार्ड में लंबे समय से सड़क न बनना और गंदगी का अंबार लगा रहना आलम ये है कि कभी कभार खुद से सड़क में झाड़ू लगा साफ सफाई करते है। नगरीय निकाय चुनाव कुछ लोगो के लिए अवसर के के रूप में काम कर रहा शायद यही कारण है कि लोग अब लंबे समय बाद अपने हक पाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। ऐसा ही मोर्चा धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक १६ हरिजन बस्ती के लोगो ने खोल दिया , हरिजन बस्ती के लोगो ने अपने वार्ड के इंट्री गेट के सामने एक बैनर लगा का राजनैतिक दल के लोगो को वार्ड में प्रवेश करने के पहले सावधान किया है। यह कहते हुए की वार्ड में राजनैतिक दल के लोग नगरीय निकाय चुनाव के दौरान उनके वार्ड में वोट मांगने न आए, दरअसल वार्ड की हालत बहोत खराब न तो वार्ड में सड़क है और न ही साफ सफाई जगह -जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आलम ये है कि वार्ड के लोग वार्ड की साफ सफाई खुद से करते है। सड़क साफ सफाई के लिए वार्ड के लोगो ने नगरपालिका से लेकर सीएम तक इसकी शिकायत कर गुहार लगा चुके है लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी शायद इसी लिए मतदाता चुनाव के पहले वार्ड में साफ सफाई रोड नही वोट नही का नारा लगा विरोध कर रहे है। हालांकि उनके इस मांग को लेकर जिला प्रशासन का अमला मौके पर पहुच वार्ड के लोगो को समझाइस देकर उन्हें वोट करने की अपील किया है। आपको बता दे भाजपा प्रत्यासियो के चुनाव के पहले उनकें पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिह चौहान धनपुरी नगरपालिका में ७ जुलाई को आगमन हो रहा है। और भाजपा प्रत्यासियो के समर्थन में शिवराज सिंह चौहान एक आम सभा करेंगे।
शहर की सरकार बनाने के पहले ही मतदाताओं ने खोला मोर्चा
Advertisements
Advertisements