शहरी ही नहीं ग्रामीण अंचलो मे भी रहेगा लॉकडाउन
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जारी किया आदेश
उमरिया। जिले मे 31 मई 2021 तक लागू लॉकडाउन शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचलों मे भी प्रभावी रहेगा। इस दौरान अत्यावश्यक सेवा दुग्ध वितरण, चिकित्सा, मेडिकल दुकानों का संचालन, पुलिस, विद्युत, पेट्रोल तथा डीजल पंप, एटीएम, दूर संचार, कूरियर एवं रेलवे से जुड़ी सेवायें पूर्ववत नियत रूप से समयानुसार संचालित रहेंगी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि इससे पूर्व तक लॉकडाउन मे जिले के संपूर्ण नगरीय क्षेत्र तथा कुछ ग्रामो को शामिल किया गया था, परंतु परिस्थितियों को देखते हुए इस बार यह समूचे जिले मे प्रभावी रहेगा। कोरोना लॉकडाउन मे किसी भी व्यक्ति को बगैर जरूरी कार्य के घर से निकलने की अनुमति नहीं होगा।
साथ ही सामाजिक दूरी एवं फेस कवरिंग का पालन किया जावेगा।
धार्मिक स्थलों पर प्रवेश प्रतिबंधित
संपूर्ण जिले मे नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साप्ताहिक हाट प्रतिबंधित रहेगा। सभी धार्मिक स्थलों पर आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जारी आदेश मे नगरीय सीमा के बाहर मुख्य मार्ग पर स्थित ढाबे खोलने की अनुमति रहेगी। वहीं ऐसे होटल जिनमे लॉज है, ठहरे अतिथियों को भोजन सर्व कर सकेंगे।
थोक माल के परिवहन पर रोक नहीं
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जिले मे थोक सामग्री का परिवहन जारी रहेगा। अन्य राज्यों एवं जिलों से माल तथा सेवाओं का आवागमन यथावत रहेगा। औद्योगिक इकाईयां संचालित रहेंगी। औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों हेतु कच्चा, तैयार माल उद्योगों के अधिकारियों, कर्मचारियों का आवागमन, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर आदि के द्वारा सेवा प्रदाय के लिए आवागमन यथावत जारी रहेगा। शेष सभी कार्य पूर्ववत संचालित रहेंगे।
कलेक्टर ने ग्रामीण अंचलों का किया भ्रमण
उमरिया। कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे हेतु जिले मे जिन ग्रामों में कोरोना संक्रमण के अधिक मरीज चिन्हित किये गये थे, उन ग्रामों में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना लाकडाउन कर विशेष निगरानी रखने तथा कोरोना किल अभियान के तहत प्रभावी सर्वे सुनिश्चित कराने हेतु स्वयं दल बल के साथ बिजौरी, भरेवा, सुखदास आदि ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने गांव मे की गई बैरीकेटिंग, लोगों के संक्रमण के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक ऐहतियात बरतने, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने, जिन लोगों को सर्दी, जुकाम बुखार है, उन्हें कोरोना की जांच कराने की समझाइश दी, साथ ही लोगों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया गया, कलेक्टर की उपस्थिति में कोरोना संक्रमण की आशंका वाले लोगों को कोरोना टेस्ट हेतु भेजा गया। भ्रमण के दौरान एस डीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद राजेन्द्र शुक्ल, तहसील दार सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहा।
कोविड केयर सेंटर मे शिफ्ट किये गये 14 लोग
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार कोरोना गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत तहसीलदार पंकज नयन तिवारी एवं विनय मूर्ति शर्मा के नेतृत्व मे गठित राजस्व, मेडिकल एवं पुलिस दल द्वारा दैनिक रूप से कोविड पॉजिटिव केसेस के घर-घर जाकर सघन परीक्षण उपरांत संक्रमण की भावी संभावना रोकने के लिए अधिकतम मरीजो को कड़ाई से कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान 26 व्यक्तियो के घर का निरीक्षण किया गया जिसमे 14 लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया।