अमानक स्तर की खाद-बीज बेचने वाली फर्मों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के दिये निर्देश
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, कृषि अधिकारियों एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे शहडोल संभाग में कृषि उत्पादकता बढ़ाने के निरंतर प्रयास करें। कमिश्नर ने कहा है कि कृषि विभाग का मैदानी अमला एवं उद्यानिकी विभाग का अमला ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों से संपर्क स्थापित कर किसानों तक कृषि की उन्नत तकनीकी पहुंचाएं। किसानों को कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि की उन्नत तकनीकी बताएं तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग में फलोत्पादन और सब्जी उत्पादन की अच्छी संभावनाएं हैं जिसे दृष्टिगत रखते हुए उद्यानिकी विभाग के अधिकारी किसानों को फलोत्पादन और सब्जी उत्पादन के लिए निरंतर प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग के सभी तालाबों में मत्स्य पालन होना चाहिए, इसके लिए मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी मत्स्य पालन के लिए तालाबों को चिन्हित करें। मत्स्य पालकों एवं मत्स्य पालन समितियों के सदस्यों से संपर्क स्थापित कर उन्हें मत्स्य पालन के लिए निरंतर प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग का कोई भी तालाब मत्स्य बीज के बगैर नहीं रहना चाहिए। सभी तालाबों में मत्स्य पालन हेतु मत्स्य बीज डालना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के नगरीय क्षेत्रों में दुग्ध पार्लर प्रारंभ करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग में किसानों को उच्च गुणवत्ता का खाद, बीज मिलना चाहिए। अमानक स्तर का खाद, बीज एवं कीटनाशक बेचने वाली फर्मों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग में अमानक स्तर का खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रय की शिकायत पाए जाने पर संबंधित जिलों के कृषि विभाग के उप संचालकों की जवाबदेही तय की जाएगी तथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि किसानों को उच्च गुणवत्ता का खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए शहडोल संभाग में अमानक स्तर की खाद बीज बेचने वाली फर्मों की सघन जांच की जाए और उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।बैठक में उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग में फलोद्यान को बढ़ावा दें, सब्जी की खेती के लिए किसानों को प्रेरित करें तथा तालाबों में सिंघाड़े एवं कमल की खेती के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि किसानों को हल्दी और अदरक की खेती के लिए भी प्रोत्साहित करें।
शहडोल संभाग मे कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के करें प्रयास:कमिश्नर
Advertisements
Advertisements
Genuinely pleasant web site. I ought to condition that you are very sharp in creating on all matters. You’ve talked about all of the needed elements with the picked subject. I love the usually means you develop it and also it’s a sweet knowledge looking through every one of the sentences. Quite a few thanks for sharing your principles and make sure to compose on distinct subjects to ensure that we hold making the most of your weblog web sites. Like a Online page creator, I also generate weblogs on stylish topics. My new blog is about the most up-to-date design of Professional medical professional Standing by. See to it to assessment it and focus on it to inform me concerning your Assessment practical experience.
Wonderful internet site. Lots of valuable information in this article. I’m sending it to some buddies ans On top of that sharing in delicious. And of course, many thanks with your exertion!
Place on using this create-up, I Certainly believe that This website desires quite a bit extra notice. I’ll almost certainly be again once again to read through through far more, many thanks for the info!
I was encouraged this web site by my cousin. I’m unsure no matter if this write-up is published by him as no one else know these types of thorough about my difficulty. You’re amazing! Thanks!