शहडोल वापस लौटा झुंड से बिछड़ा हाथी, जमकर मचाया उत्पात, दहशत मे लोग

शहडोल/सोनू खान। इन दिनों मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियो का आतंक देखने को मिल रहा  है।  इसी बीच एक बार फिर शहडोल वपास आया  3 हाथियो के दल से एक बिछड़ा हाथी जिला मुख्यालय से लगे ग्राम लमरो में आतंक मचा , ग्रामीणों के मकाना को धराशाही कर दिया , जिससे ग्रामीण दहसत में है। शहड़ोल में लगातार दो  हाथियो के अलग अलग दल की आवाजाही बानी हुई है। वही एक बार फिर छत्तीसगढ़ से अनुपपुर, डिंडौरी से होते हुए शहड़ोल पहुचा 3 हाथियो के दल का एक हाथी शहडोल वन परिक्षेत्र के लमरो गांव में बिछड़ गया है । जो लगातार गांव में ग्रामीणों के मकाना व फसल को नुकशान पहुचा रहा है।  जिससे ग्रामीण दहसत में है। मिली जानकारी अनुसार लमरो गांव के लुकम टोला की रहने वाली अनिता गोंड़ के मकाना को बिछड़े हाथी ने धराशाही कर दिया है। इस दौरान घर में मौजुद लोगो ने किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागे, हाथी के आतंक से ग्रामीण दहशत में है । झुंड से बिछड़ा हाथी लमरो, मझगंवा, जुगवारी गांव में विचरण कर रहा है। वही लोगो का कहना है कि हाथी अपने झुंड से बिछड़ जाने के कारण और ज्यादा उत्पात मचा रहा है।  वही पुलिस व वन अमला लगातार इस बिछड़े हाथी पर नजर बनाए हुए है। वही इस मामले में  सीसीएफ एलएन उइके का कहना है की ये 3 हाथियो का दल डिंडौरी हिट हुए एक बार फिर शहड़ोल आया था , 3 में से 2 हाथी उमारिया के पाली चले गए है । एक बिछड़कर शहड़ोल के लमरो गांव में घूम रहा ,जो कि कुछ मकानो को नुकशान पहुचाया है। वन विभाग की टीम लगातार उस हाथी पर नजर बनाए हुए है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *