शहडोल-रीवा मार्ग बंद, परिवर्तित मार्ग से जाना होगा 

शहडोल/सोनू खान। संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल ने जानकारी दी है कि रीवा शहडोल मार्ग के किलोमीटर 33/6 पर ग्राम बघवार स्थित नहर पुल का अस्थाई मरम्मत कार्य होने के कारण 24 नवंबर तक वाहनों के आवागमन हेतु डायवर्टेड मार्ग निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि, डायवर्टेड मार्ग शहडोल से रीवा जाने वाले कार जीप, शहडोल से बघवार पुल के पास पी एम जी सी आई के मार्ग से छूहिया घाट/जिगना होते हुये गोबिंदगढ पहुंचे, शहडोल से रीवा जाने वाली बसें, शहडोल से भैंसरहा/भरतपुर से जिगना होते हुए गोविंदगढ़ पहंुचे,शहडोल से रीवा जाने वाले भारी वाहन शहडोल से ब्यौहारी होते हुये सीधी से रीवा पहुंचे,सिंगरौली से अल्ट्राट्रेक बघवार आने वाले सीधी से रीवा जाकर गोविंदगढ़ होते हुए छूहिया घाट से अल्ट्राटेक बघवार पहुंचे,सीधी सिंगरौली से बघवार आने वाले हल्के वाहन सीधी चुरहट होते ही आ सकते हैं।
उन्होंने बताया की ब्यौहारी से बघवार के बीच वाले भारी वाहन या तो बघवार से चुरहट होते हुए सीधी से रीवा पहुंचे या ब्यौहारी से सीधी होते हुए रीवा पहुंचे, नहर वाले मार्ग में केवल छोटे वाहन चार पहिया वाहनों को छोड़कर सभी बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा, सिंगरौली से रीवा जाने वाले वाहन बहरी, अमिलिया, हनुमाना होते हुए रीवा पहुंचेगें।
 सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 18 को
शहडोल। कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा ने समस्त सेक्टर जोनल अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर गोहपारू, जयसिंहनगर, ब्यौहारी बुढार जिला शहडोल को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में आयोजित किया गया है। सभी सेक्टर अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा ने लोक सेवा केंद्र जनपद पंचायत समस्त,सहायक ई-गवर्नेंश मैनेजर, को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के लिए नाम निर्देशन हेतु प्रशिक्षण 17 नवंबर को दोपहर 1 बजे से ई-दक्ष केंद्र शहडोल में आयोजित किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए हैं।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *