बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल बारिश के मौसम में किसान खेतों में धान की रोपाई करते हुए तो आपने खूब देखा होगा लेकिंन क्या आपने कभी सड़क पर धान की रोपाई करते देखा यदि नही तो आपको दिखाते शहड़ोल जिला मुख्यालय के शहंशाह स्कूल पाली रोड जय स्तंभ चौक के समीप इस बरशात मे कीचड़ में तब्दील हुई जर्जर सड़क बनाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेश ने विरोध करते हुए सड़क पर धान रोपा कर विरोध जताया, सड़क का मरम्मत कार्य न होने से किसान आक्रोशित नजर आए शहड़ोल जिला मुख्यालय स्थित शहड़ोल जिला मुख्यालय के शहंशाह स्कूल पाली रोड जय स्तंभ चौक के समीप लंबे समय जर्जर पड़ी सड़क का स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन से कई बार सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग पर प्रशासन ने ध्यान नही दिया ,जिसके विरोध में आज युवा कांग्रेश के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने कीचड़ से सनी इस सड़क पर धान की फसल रोप कर अनोखे तरीके से विरोध किया। दलदल बनी सड़क पर युवा कांग्रेश ने धान की रोपाई की. किसानों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस मार्ग की मरम्मत को लेकर वे मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही थी। लोगो ने बताया कि बारिश के मौसम में हालात बेहद खराब हो जाते हैं। दलदल बनी सड़क से गुजरना मुश्किल होता है। आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, इस लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है। यही कारण था की प्रशासन को कुम्भकर्णी नींद स्व जगाने के लिए ये अनोखे तरीके से विरोध कर जगाने का काम किया है।
शहडोल युवा कांग्रेस ने जर्जर सड़कों पर जताया विरोध, रोपे धान के पोधे
Advertisements
Advertisements