गांव मे भालू के आने से मचा भगदड़
शहडोल/सोनू खान। जंगल छोड़कर शहड़ोल के रिहायसी इलाको में लगातार वन्य प्राणी प्रवेश कर रहे है। शहड़ोल में कभी हाथियो का झुण्ड तो कभी बाघ, तो कभी तेंदुए, चीतल जैसे वन्य प्राणियों की आए दिन आवाजाही बानी रही है इस बीच जिले के जयसिहंगर वन परिक्षेत्र के चरहेट गांव में एक जंगली भालू के आ जाने से गांव में भगड कई स्थिति निर्मित हो गई, इस दौरान ग्रामीणों ने अपने घरों के छत का सहारा लेकर जान बचाई , इसके साथ ही लोगो ने हो हल्ला कर भालू को जंगल की ओर खदेड़ा , जिसके बाद ग्रामीणो ने राहत की सांस ली ।
शहडोल जिले के जयसिंहनगर वन परीक्षेत में हाथी के उत्पात से अभी लोगो ने राहत की साँस भी नही ली थी कि एक बार फिर वन्य प्राणी भालू के जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरहेट में अचानक आ जाने से गांव में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था ,भालू की दस्तक से हड़कंप मच गया, इस दौरान भालू से अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए. किसी ने घर की छत पे तो कोई पेड़ पर चढ़कर आपनी जान बचाई, घण्टो भालू बस्ती में भागता रहा फिर वह ग्रामीणों के हल्ले से खुद ही गांव से जंगल की ओर चल गया । वहीं मामले की जानकारी लगने के बाद वन अमला व सीधी पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा लोगो को सुरक्षा प्रदान की।
Advertisements
Advertisements