शहडोल मे टिकट को लेकर भाजपा मे घमासान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने की प्रत्याशी बदलने की मांग

शहडोल मे टिकट को लेकर भाजपा मे घमासान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने की प्रत्याशी बदलने की मांग

बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान

मध्यप्रदेश

संक्षिप्त

शहडोल
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा शहडोल संभाग की अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही टिकट बंटवारे को लेकर अंदरखाने विरोध के स्वर भी फूटने लगे हैं, जो उसके किये बड़ी समस्या बनी हुई है। कॉडर बेस पार्टी होने का दम भरने वाली इस पार्टी में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है, कि नेता खुलेआम पत्रकारवार्ता आयोजित कर संगठन के फैसले पर सवाल उठाएं। शनिवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती फूलवती सिंह ने कुछ ऐसा ही किया।

विस्तार
विधानसभा चुनाव मे शहडोल जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र से मनीषा सिंह को भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किये जाने का पार्टी के भीतर और बाहर जबरदस्त विरोध जारी है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती फूलवती सिंह ने आज एक पत्रकार वार्ता में भाजपा से जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्यशी चयन पर पुनर्विचार विचार करने की मांग की है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए गए निर्णय पर असंतोष जताते हुए कहा कि क्या जयसिंहनगर क्षेत्र में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो चुनाव लड़ सके। उन्होने कहा कि मौजूदा चुनाव मे जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक को जयसिंहनगर का प्रत्याशी घोषित कर एक प्रकार से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है की जयसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो चुनाव लड़ने के योग्य हो। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव मे भी जयसिंह मरावी को जयसिंहनगर क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर क्षेत्रीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा चुका है।

बाहरी प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं
फूलवती सिंह ने यह भी कहा कि बाहर से आए हुए प्रत्याशियों को स्थानीय मतदाता कभी भी स्वीकार नहीं करेंगए। ऐसी स्थिति में पार्टी को जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में पराजय की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जो पार्टी हित में नहीं है।

ये भी रहे मौजूद
प्रेसवार्ता में जिला पंचायत उपाध्यक्ष फूलमती सिंह, उर्मिला तिवारी, उमा सिंह, रेसमी, शाहनाज बेगम, संगीता सिंह, शानउल्ला खान, श्यामवती सिंह,  शमशाद बेगम, जनकदुलारी सिंह, राजकुमारी केवट, पिंकी कछवाहा आदि ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया है कि अभी भी समय है अपने निर्णय एक बार फिर से विचार करें और ऐसे प्रत्याशी का चयन करें जो जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वीकार हो और जो क्षेत्र के विकास पर ध्यान दे सके। उन्होंने यह भी कहा कि जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के अपने पिछले कार्यकाल में श्रीमती मनीषा सिंह ने कितने विकास कार्य किए हैं, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। उनकी रिपोर्ट कार्ड को देखते हुए जैतपुर से हटा कर जयसिंहनगर विधानसभा पर थोपा जाना क्षेत्र के मतदाताओं के साथ अन्याय है।

ठेकेदारी करते हैं विधायक पति
भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप  भी लगाया कि विधानसभा प्रत्याशी मनीषा सिंह के पति ठेकेदारी करते हैं साथ ही विधायक की धौंस बताकर अधिकारी-कर्मचारियों पर दबाव बनाने और लोगों को परेशान करने का काम हैं। जिसका चुनाव पर असर पड़ता स्वाभाविक है। भाजपा नेता शान्ता खान ने तो यहां तक कहा कि यदि भाजपा प्रत्याशी पर पुनर्विचार नहीं किया जाता तो पार्टी में बगावत और निर्दलीय चुनाव  लड़े जाने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *