बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आदिवासी जिले शहडोल में भाजपा व कांग्रेसी अभी से जोर आजमाइश कर रहे है। शहडोल मे लगातार नेताओ का मूवमेंट तेज है। कांग्रेसी नेता प्रतिपक्ष दिग्विजय सिंह के शहडोल दौरे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एक दिवसीय शहडोल दौरे पर हैं। जहां भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में शामिल होकर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से चर्चा किया। आगामी विधानसभा चुनावी सम्बन्धी विषयो पर चर्चा करते हुए रूठे भाजपाइयों को मनाने की कवायत की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा २०२४ के चुनाव में इतिहास रचेंगे, २०० पार का नारा साकार होगा। इसके साथ ही कांग्रेस नेता पूर्व सीएम कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए ८४ के दंगे में सिक्खों के नृशंस हत्या के मामले में जैसे सज्जन कुमार जेल में है व कमलनाथ के मित्र जगदीश टाइटलर पर सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है उसी प्रकार तीसरे सस्पेक्टेड कमलनाथ भी रडार पर है। वो भी जाने की तैयारी कर ले। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने रविवार को शहडोल पहुंचे।
शहडोल मे जिला कार्य समिति की बैठक मे शामिल हुए वीडी शर्मा
Advertisements
Advertisements