शहडोल मे अब तक 9619 कोरोना मरीज स्वस्थ्य
आज 131 मरीज हुए स्वस्थ्य मरीज एवं परिजनो ने जिला प्रषासन एवं चिकित्सको को दिया धन्यवाद
शहडोल/सोनू खान। जिले में आज दिनांक तक 9619 कोरोना मरीज मिले जिसमें आज 131 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे मरीजो एवं उनके परिजनो ने जिला प्रषासन एवं चिकित्सको धन्यवाद देते हुए कहा कि, उनके सजग एवं त्वरित प्रयास से वें ठीक हुए है। जिला प्रषासन एवं चिकित्सको की सजगता तथा तत्काल चिकित्सकीय प्रबंधन कोविड-19 संक्रमण महामारी को रोकने में सहायक होगी। आज 79 मरीज कोरोना पाॅजीटिव पाए गए अभी तक जिले में कुल 8553 स्वस्थ हुए जिसमें कुल 956 मरीज अभी एक्टिव है जो कोविड केयर सेंटर में 389 एवं होम आइसोलेषन में 567 चिकित्सकीय लाभ प्राप्त कर रहे है।
होम आइसोलेशन मरीजों के निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार आपसे बात करेंगे एवं आपको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देंगे। होम आयसोलेशन के मरीज अपना सही संपर्क नंबर दे। आपके लिए मोबाइल चलित औषधालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो आपकी स्वास्थ सुविधाओ एवं आवश्यक सेवाये भी प्रदान करेगी।
Advertisements
Advertisements